The news is by your side.

महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में की जाय त्वरित कार्यवाही: ओंकार सिंह

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की अपराधों की समीक्षा

फैजाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक ओकार सिंह द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक अम्बडेकरनगर, दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), सजंय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) फैजाबाद, व बलरामाचारी दूबे अपर पुलिस अधीक्षक, अमेठी ने भाग लिया। गोष्ठी में सभी जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये एवं महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों की समीक्षा में यह भी निर्देश दिये गये कि इन अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो ंको कठोर दण्ड दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करे। लूट एवं छिनैती की घटनाओं को पेट्रोलिगं कर के रोकना सुनिश्चित किया जायें। शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं जनपदों में पंजीकृत गैंग, पुरस्कार घोषित अपराधियो माफियाओ मादक पदार्थ, पशुक्रूरता एवं गोकसी के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व बढते हुये अपराधो को रोकने के लिये जनपद के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त समीक्षा मे निर्देश दिये गये कि प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित समय से जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वयं करते हुये अधीनस्थो से भी कराना सुनिश्चित करें। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगायें। आगामी 02 माह में पड़ने वाले त्यौहारों मेलाें के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अनावरण हेतु शेष अपराधों-हत्या/डकैती/लूट के सफल अनावरण हेतु स्वयं के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनावरण कराया जाये। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारी की टीम गठित कर कार्यवाही करायी जाये। अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे एण्टी रोमियो व अन्य अभियानों की समीक्षा की गयी। एच0सी0एम0एस0 साफ्टवयेर के अन्तर्गत विशेष अपराधों की फींडिंग तथा आरोप पत्र एवं अन्तिम रिपोर्ट अद्यावधिक कराये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.