फैजाबाद। जीआरपी ने आचार्य नरेन्द्र देव रेलवे स्टेशन से संदिग्ध रूप से बैठे पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से चोरी किया गया 14 मोबाइल फोन, कपड़ो से भरा बैग और 7800 रूपये बरामद किया। पूंछताछ के दौरान पकड़े गये चोरों ने बताया कि वह अयोध्या की धर्मशलाओं में ठहरे तीर्थ यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चुरा लेते थे। जीआरपी का कहना है कि इन पकड़े गये चोरों के विरूद्ध 6 मुकदमें पहले से ही पंजीकृत हैं एक मोबाइल फोन जो बरामद हुआ है उसका मुकदमा चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से सम्बन्धित है और वहां दर्ज है।
पकड़े गये चोरों की शिनाख्त फखरूद्दीन उर्फ गुड्डू निवासी राठहवेली जनपद फैजाबाद, मोनू पंडित निवासी कजियाना अयोध्या, अर्जुन पाण्डेय मोहल्ला अमानीगंज कोतवाली नगर, अनवर निवासी चैक घंटाघर व भानु प्रताप निवासी शास्त्री नगर अयोध्या के रूप में हुई है। सभी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 411 व 414 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.