फैजाबाद। बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक आफीसर्स एसोसिएशन व बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक इम्पलाइज यूनियन ने सात सूत्रीय मांग को लेकर फैजाबाद व अम्बेडकरनगर की 51 शाखाओं में हड़ताल किया। हड़ताल के कारण दोनों जनपदों की बैंक शाखाओं पर कार्य बाधित रहा और शाखाएं बंद रहीं।
आन्दोलित बैंक कर्मचारियों ने सभा किया जिसमें वक्ताओं ने बैंकिंग पेंशन समानता, ग्रामीण बैंको का निजीकरण, मृतक आश्रित सेवायोजन, कम्प्यूटर वेतनवृद्धि, सेवा शर्तो की समानता, पदोन्नति नीति मेें समानता आदि मांगो को दोहराया। ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर कर्मचारी व अधिकारी कार्य से विरत रहे। फैजाबाद क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने सभा की। सभा को राजेश खत्री, मो. उस्मान, ए.पी. मिश्रा, ए.के. अरोड़, जनार्दन दूबे, एस.के. गुप्ता, के.के. लाल, आशीष श्रीवास्तव
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.