The news is by your side.

शिक्षा व्यवस्था को पूजीपतियो के हवाले करने का षड्यंत्र रच रही सरकार :देवेश ध्यानी

आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन ने लगाया कैम्प

फैजाबाद। आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन ने साकेत महाविद्यालय मे कैम्प लगाकर छात्रो की सहायता किया ।फेडरेशन के जिला सचिव विनीत कुमार कनौजिया ने बताया कि महाविद्यालय मे प्रवेश लेने वाले नये छात्र महाविद्यालय की तमाम जानकारी के अभाव मे परेशान होते है ।इन्ही छात्रो की मदद के लिए कैम्प लगाया गया है।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेश ध्यानी ने उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को पूजीपतियो के हवाले करने का षड्यंत्र रच रही है।उन्होने कहा कि सरकार की साजिशो के कारण गरीब लोग शिक्षा से वंचित हो जाऐगे ।उन्होनें कहा कि सरकार की छात्र एवं युवा विरोधी कारनामो के खिलाफ वैचारिक एकता के बदौलत संघर्ष करना पडेगा। कैम्प मे मुख्य रूप से प्रियंका श्रीवास्तव, अमीर हमजा, नीतीश कनौजिया, सत्यम कनौजिया, विशाल कसौधन,अमित यादव सहित बड़ी संख्या मे छात्र मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  विवि परिसर के पाठ्यक्रमों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक

Comments are closed.