फैजाबाद। चांद सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन लखनऊ की ओर से फैजाबाद में स्थित आभा होटल में टैलेंट यूपी एंड उत्तराखंड सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसें फैजाबाद की संस्था यश म्यूजिकल फाउंडेशन ने कराया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 50 से बच्चों में कुल 14 बच्चों को लिया गया जो फाइनल में फैजाबाद सेे लखनऊ जाकर अनूप जलोटाकी और मिथलेश के आगे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे जिनके नाम सीनियर मोस्ट से रीता कपूर, सोनिया जयसवाल, मानवेनद् दास, जय प्रकाश गुप्ता और सीनियर ग्रुप से दीपिका सिंह, दीक्षा, ऐश्वर्या, तनिष्का और जूनियर से कीर्तिका शुक्ला, नंदनी राजपूत दिव्यांश, अंजलि उपाध्याय, अर्चिता, समृद्धि पाठक इस अवसर पर चांद सोशल एंड कल्चर ग्रुप के चांद सक्सेना अमित श्रीवास्तव अतुल जी शाहजहांपुर से नरेंद्र सक्सेना लखनऊ से अजय चैहान गोंडा से संगीत के महारथी मुकेश दादा और मुन्ना अयोध्या से हाईटेक बाबा और मानवेंद्र दास फैजाबाद से जनार्दन पांडे, ओम प्रकाश, संगीता आहूजा, सुमिष्ठा मित्रा, कंचन कनौजिया, वरुण, तरुण, शिवेंद्र, आशुतोष, मृणाली, उन्नति मित्रा, विजय निषाद, अभिषेक सेन, सौरभ दास आदि लोग मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.