The news is by your side.

हृदय रोगियों के लिए 80 एमएल रेड वाइन दवा : डा. उजेर अहमद अंसारी

विश्व हृदय दिवस पर सिप्ला के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी

फैजाबाद। विश्व हृदय दिवस पर सिप्ला के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन शाने अवध सभागार में किया गया। इस मौके पर डाॅ. उजेर अहमद अंसारी ने कहा कि हृदय रोगियों के लिए 80 एमएल रेड वाइन दवा का काम करती है परन्तु अधिक शराब के सेवन से हानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य हृदय के लिए वातावरण पर विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए हमें रहन सहन कार्य और खेलकूद पर विशेष ध्यान देना होगा। विश्व हार्ट दिवस का आरम्भ सन् 2014 मे किया गया इस दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपना हृदय स्वस्थ्य रखने के लिए जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिक उम्र हो जाने पर नसों से रक्त का दबाव शिथिल पड़ जाता है जिसके कारण हार्ड अटैक होते हैं यदि हम अपना रहन सहन सही रखें तो हृदय रोग से निपटा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नसों का जुड़ाव हृदय और मस्तिष्क से होता है इसलिए यदि नसों से रक्त का प्रवाह रूका तो ब्रेन हेमरेज होने की सम्भावना बढ़ जाती है। बढ़ती जनसंख्या के कारण वातावरण दूषित हुआ है तथा मनुष्य की जीवन शैली अप्राकृतिक हुई है जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। यदि हम अपने रहन सहन और दिनचर्या को सही रख लंे तो अधिक दिनों तक रोगों से बचा जा सकता है तथा लम्बी उम्र प्राप्त की जा सकती है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का लिया जायजा

Comments are closed.