The news is by your side.

भूमि अधिग्रहण के पीड़ितों से मिलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

धर्मपुर व रायबरेली रोड पर अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के स्वामियों ने बतायी पीड़ा


अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 2 सितंबर को हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित की जाने वाली धर्मपुर की भूमि स्वामियों व रायबरेली रोड के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि स्वामियों से मिलकर उन्हें मिलने वाले मुआवजे के संदर्भ में जानकारी लेंगे। धर्मपुर व रायबरेली रोड के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के प्रभावित लोगों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में रविवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मुआवजे के शासन द्वारा दोहरी नीति अपनाने की अपनी पीड़ा का इजहार और समस्त जानकारी पत्र के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जिस पर श्री लल्लू ने मौके पर पहुंचकर सभी से मिलकर वस्तु स्थिति जानकारी लेने का निर्णय लिया। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया श्री लल्लू 2 सितंबर को 11ः00 बजे धर्मपुर में व रायबरेली रोड पर 1ः00 बजे फैजाबाद बाईपास से लेकर चमनगंज तक के भूमि अधिग्रहण के प्रभावित लोगों से नौवा कुआं पर मिलेंगे और 3ः00 बजे कुमारगंज के श्री रामनिवास महाविद्यालय के प्रांगण में चमनगंज से लेकर कुमारगंज तक के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मिलने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,वीरेंद्र तिवारी,श्यामदीन वर्मा,सुभाष तिवारी,श्याम बिहारी यादव,ज्ञानेंद्र तिवारी बाबा,दिलीप तिवारी,आदित्य तिवारी,राम बक्श कोरी,राम इकबाल आदि प्रमुख रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.