The news is by your side.

शुगर नियंत्रण के लिए शुरू हुई सीजीएमएस जांच

गरीब बच्चों को दिया गया निःशुल्क ग्लूकोमीटर

फैजाबाद। मधुमेह नियंत्रण के लिए डा. शिवेन्द्र सिन्हा के ब्रिज क्लीनिक में सीजीएमएस जांच की शुरूआत की गयी। इस मौके पर डा. सिन्हा ने बताया कि इस पद्धति से मधुमेह रोगी के पेट में एक मशीन लगा दी जाती है जो सेंसर बेस्ट रहती है। इसमें मरीज के खून की जरूरत नहीं रहती है यह मशीन चार दिन तक पेट में लगी रहती है और हर पांच मिनट पर शुगर चेक कर दर्ज करती रहती है जिससे मरीज करीब चैबीस घंटे में 288 बार शुगर की जांच करा लेता है।
डा. सिन्हा ने कहा कि मधुमेह यानी की शुगर महामारी का रूप लेती जा रही है। शुगर का मुख्य कारण लोगों का तनाव भरा और व्यस्त जीवनशेली है। टाइप-1 मधुमेह 16 वर्ष तक के किशोरों को भी हो रहा है वैसे गरीब रोग पीड़ित बच्चों के लिए हर माह के दूसरे गुरूवार को निःशुल्क परामर्श व जांच की व्यवस्था यही नहीं इन्सुलिन भी गरीब बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 20 बच्चों को निःशुल्क ग्लूकोमीटर दिया जा चुका है और 12 बच्चों को आज निःशुल्क ग्लूकोमीटर दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.