The news is by your side.

रद्द हो राफेल विमान डील: हिंदू महासभा

  • कहा राफेल का प्रदर्शन घटिया रखरखाव मंहगा

  • रिलायंस डिफेंस को विमान बनाने का करार एच.ए.एल. को क्यों नहीं ?

अयोध्या। केंद्र सरकार द्वारा फ्रांस के साथ की गई राफेल विमान डील को तत्काल प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्र के ऊपर ना सिर्फ आर्थिक बोझ पड़ेगा बल्कि यह हाथी पालने जैसी कहावत को चरितार्थ भी करेगा उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कही। श्री पान्डेय ने कहा कि राफेल विमान का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है और मेंटेनेंस बेहद महंगा, ईंधन की खपत ज्यादा है और कंपनी दिवालिया होने की कगार पर है ऐसे में मोदी सरकार अगर राफेल विमान भारत लाती है तो इससे राष्ट्र पर एक बहुत बड़ा आर्थिक बोझ ही पड़ेगा बल्कि यह राष्ट्र के लिए घातक भी साबित हो सकता हैं। महासभा प्रवक्ता मनीष पान्डेय ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में कहीं अधिक अनुभवी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड कंपनी मौजूद थी तो ऐसे में रिलायंस डिफेंस को विमान बनाने की डील क्यों दी गई जिसके पास एक भी विमान बनाने का ना तो अनुभव है ना उसके पास कोई कर्मचारी है और ना ही किसी देश के साथ उसका तकनीकी समझौता है इसकी तुलना में हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड के पास सुखोई मिग जगुआर व ध्रुव हेलीकॉप्टर बनाने का लंबा अनुभव मौजूद है ऐसे में अगर केंद्र की मोदी सरकार राफेल डील करती है तो यह राष्ट्र के लिए बेहद घातक साबित होगा वैसे भी केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने राफेल डील का विरोध करके यह जता दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा की गई राफेल डील मैं कहीं ना कहीं कोई बड़ा घोटाला अवश्य है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.