The news is by your side.

पंचायत में चली गोली, एक गम्भीर

लेनदेन को लेकर हो रही थे गड़ौली गांव में पंचायत

मिल्कीपुर-फैजाबाद। खण्डासा थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर हो रही पंचायत में गोली चलने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया गोली पेट के नीचे बाएं जांघ के ऊपर लगी बताई जा रही है घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है पुलिस ने घायल व्यक्ति के भतीजे की तहरीर पर 5 लोगों को नामजद करते हुए 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है घटना की सूचना के बाद खंडासा व कुमारगंज थाने की पुलिस ने गडौली गांव में पहुंचकर अभियुक्तों को खोजने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खंडासा थाना क्षेत्र के गडौली गांव निवासी जय नारायण सिंह पुत्र देवनाथ सिंह ने कुछ वर्ष पहले जमीन खरीदने के लिए राघवेंद्र सिंह उर्फ राशू सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह को दस लाख रुपए दिए थे लेकिन राघवेंद्र उर्फ राजू ने वह जमीन जय नारायण सिंह को ना देकर अजीत उर्फ राहुल सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह के नाम बैनामा कर दी इसके बाद जय नारायण सिंह अपने पैसे वापस मांगने लगे काफी टालमटोल करने के बाद राजू सिंह ने जय नारायण सिंह को दस लाख रुपए का चेक दे दिया चेक बैंक में लगाने के बाद बाउंस हो गया जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है इसके बाद एक मुकदमा राशू सिंह ने जय नारायण सिंह के विरुद्ध लिखाया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने उनकी पत्नी से जबरदस्ती चेक ले लिया था यही से विवाद बढ़ने लगा अपना पैसा डूबता देख जय नारायण ने पैसे के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया जिसके बाद 29 मई को शाम लगभग 7 बजे राघवेंद्र उर्फ राजू अजीत सिंह उर्फ राहुल सिंह अनुराग सिंह प्रशांत सिंह कृष्णपाल सिंह व 5-6 अज्ञात लोग जय नारायण सिंह के दरवाजे पर मामले के निपटारे के लिए पहुंचे पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार यह लोग पहुंचने के 10 मिनट बाद ही हमलावर हो गए लाठी डंडे से इन लोगों ने जयनारायण सिंह के ऊपर हमला बोल दिया और कहा की इनका आज पूरा हिसाब किताब कर ही देते हैं इसी बीच किसी ने असलहे से फायर कर दिया जिससे जयनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और घर के अंदर भागे गुहार होने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तो सभी आरोपी भाग खडे हुए और इस बीच एक युवक जयनरायन को मारते हुए घर के अंदर घुस गया जिसे परिजनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और फोन कर डायल हंड्रेड को सौंप दिया आनन फानन में गोली चलने की सूचना मिलने पर खण्डासा और कुमार गंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल जय नारायण सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा ले जाया गया जहां से अधिक रक्त स्राव होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है परिजनों का कहना है कि घटनास्थल से सुबह दो गोली मिली है जिसे पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है थाना अध्यक्ष खंडासा रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल के भतीजे सन्तोष सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.