-उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या। विकासखंड मसौधा कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज हाईवे पर पूरे हुसैन खान में स्थित सिद्ध पीठ ब्रहमबाबा स्थान पर अवैध कब्जे एवं पूर्व में पुजारी के कमरे का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज़ ब्रहमबाबा मंदिर सेवा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने शुक्रवार को सदर तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
शुक्रवार को ब्रहमबाबा मंदिर समिति अध्यक्ष रामदास की अगुवाई में सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत 8 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन के अनुसार पुजारी अंनिल दास को पुनः महंत नियुक्त की जाने की मांग की गई है और पूर्व में महंत के कमरे का ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले में प्राथमिक की दर्ज कराए जाने की मांग भी की गई है।
वहीं पौराणिक स्थल की जमीन पर दबंगों द्वारा बालू गिरकर अवैध कब्जा किया गया है जिसे हटाने की मांग की समेत 8 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामदास, पुजारी अनिल दास, अजय कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।