The news is by your side.

देश व दुनिया को दिशा देने वाले शिक्षकों का भाजपा कर रही अपमान: पवन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से अलंकृत हुए पांच शिक्षक

फैजाबाद। देश व दुनिया को दिशा देने वाले शिक्षकों का भाजपा अपमान कर रही है। शिक्षक मारे जा रहे हैं, पीटे जा रहे हैं और जेलों में ठूसे जा रहे हैं। भाजपा सरकार में गुरूजनों का उत्पीड़न हो रहा है। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता तेजनारायण पाण्डेय पवन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित माननीय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2018 के मौके पर कहीं। समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुआ जिसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह व संचालन सभा के महासचिव डा0 घनश्याम यादव ने किया। । इस मौके पर विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि सपा की पूर्व सरकारों में जितना सम्मान शिक्षकों को हुआ उतना किसी भी सरकार में आज तक नहीं हुआ। सातवें शिक्षक सम्मान में निवेदिता उपाध्याय प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगरिया हरीपुर जलालाबाद मसौधा, मधुबाला कनौजिया प्रधानाचार्या बापू बालिका इण्टर कालेज, मो0 अयूब सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अलजामिया मदरसा रौनाही, तिलकधारी सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज नन्सा व डाॅ0 फौजदार यादव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान साकेत महाविद्यालय अयोध्या को रामचरित्रमानस, कुरान, प्रशस्त्रि-पत्र, कलम, परितोषक देकर व माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर माननीय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2018 से अलंकृत किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का यह आधारभूत कर्तव्य बनता है कि वे अपने विद्यार्थियों को यह समझायें कि जिस भारत के निर्माण की चेष्ठा हो रही है वह डाॅ0 राधाकृष्णन के सपनों का भारत तो बिल्कुल नहीं है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि यह शिक्षक दिवस केवल स्कूल और कालेज के शिक्षकों तक सीमित न रह जाये, समाज के सभी सदस्य डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, वकील, श्रमिक, कृषक, व्यापारी, उद्योगपति, कलाकार, साहित्यकार, इतिहासविद् अपने जीवनानुभवों के द्वारा समाज को शिक्षा दे सकते हैं और एक सच्चे शिक्षक की भूमिका निभा सकते हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सम्मुख यह चुनौती है कि वे अपने विद्यार्थियों में यह समझ विकसित करें कि हर सूचना और हर विचार को कसौटी पर कसकर देखा जाना चाहिए। इस मौके पर सम्मान समारोह से सम्मानित होने वाली निवेदिता उपाध्याय ने कहा कि नारी एवं उसकी शिक्षा की बेहतरी के लिये नीति निर्धारण और उसके क्रियान्वयन पर या तो पुरूष हावी है या पुरूषवादी सोच। मधुबाला कनौजिया ने कहा कि शिक्षक दिवस नारियों के लिये एक अवसर होना चाहिए। जनाब मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि शिक्षक दिवस धर्म का ज्ञान रखने वाले विशेषज्ञों के लिए एक अवसर है कि वह शिक्षक का कर्तव्य निभाने हेतु संकल्पित हों। तिलकधारी सिंह व डाॅ0 फौजदार यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस सम्मानित और पुरस्कृत होते शिक्षकों में यह दायित्वबोध उत्पन्न करता है कि शिक्षा के निजीकरण और व्यवसायीकरण से उत्पन्न तमाम संकटों और बाधाओं का सामना करते हुए भी देश के आधारभूत समावेशी और सहिष्णु चरित्र की रक्षा में वे सन्नद्ध हो। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, डाॅ0 राम शंकर त्रिपाठी, रानी अवस्थी, डाॅ0 एच0बी0 सिंह, सपा युवा नेता राजेश यादव गोरखपुर, छेदी सिंह, राम लखन यादव, रामचेत यादव, डा0 पदमाकर द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत आदि ने अपने-अपने विचार रखे। इस समारोह में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, चैधरी बलराम यादव, जाकिर हुसैन पाशा, खलीक अहमद खाँ, विमल सिंह यादव, सन्त प्रसाद मिश्रा, अमर नाथ सिंह, अनिल कुमार मिश्र, अक्षतेश्वर दूबे, आनन्द कुमार शुक्ला, डाॅ0 रामचन्द्र वर्मा, रामबक्श यादव, राजेश यादव, बृजेन्द्र नीरज, डा0 संजय कनौजिया, मनोज भारती, सुशील सिंह, मीरा मिश्रा, मुकुन्द द्विवेदी, अवधेश कुमार, वायुनन्दन मिश्रा, संजीत सिंह, शाहबाज खान लकी, तालिब खान, अजय विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें व सपा के नेता और नगर निगम के सपा पार्षद आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.