The news is by your side.

किसानों की आमदनी बढ़ाने प्रयास कर रही भाजपा सरकार: मुकुट बिहारी

सहकारिता मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

फैजाबाद। आजमगढ़ एक कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद लखनऊ वापस जाते समय सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का एक निजी होटल में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द प्रताप सिंह टिल्लू, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया।
सहकारी बैंक के अधिकारियों व बैक के सभापति के साथ सहकारिता मंत्री ने कई मुद्दो पर गहन विचार विमर्श किया। सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने बताया कि सहकारिता मंत्री से बैंक में मैन पावर की कमी के विषय पर चर्चा हुई। मंत्री को अवगत कराया गया कि साधन सहकारी समितियों में सचिवों की कमी है। बैकों को कम्प्यूटराईज्ड करने में कम्प्यूटर आपरेटर नहीं है। बैंक को संचालित करने में जितने कर्मचारी होने चाहिए उसके आधे कर्मचारी काम कर रहे है। जिसके कारण बैंक को विकसित होने में दिक्कतें आ रही है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार सहकारिता को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। यहां जो भी समस्या है उसके विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी। सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह से किसानो की समस्याओं के विषय में चर्चा की। जिस पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। जिससे किसानों की जीवन स्तर उच्च श्रेणी का हो सके। किसानों की हर समस्याओं को प्रमुखता से दूर किया जायेगा। अन्य माल्यापर्ण करने वालों में भाजपा नेता गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, रामनरेश यादव, मणेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.