The news is by your side.

युवा विरोधी काम कर रही है भाजपा सरकार : सत्यभान सिंह

जनौस के राज्यसम्मेलन की हुई तैयारी बैठक

Advertisements

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कार्यालय वजीरगंज में उत्तर प्रदेश राज्यसम्मेलन की तैयारी के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक अध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता व सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा राज्यसम्मेलन की तैयारी पर रहा है। बैठक में मुख्यरूप से जनौस प्रदेश सचिव कामरेड राधेश्याम वर्मा,मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष डाक्टर अनिलकुमार सिंह ने कहा कि जनौस के 17वें राज्यसम्मेलन की तैयारी के लिए पूरी ताकत से संगठन को लगना होगा।“सबको शिक्षा-सबको काम,नफरत व हिंसा की राजनीति बंद करो,महिला हिंसा पर रोक लगाओ,जुमले वाजी नही चलेगी,आदि नारों के साथ 19,20 दिसंबर को सम्मेलन को सफल बनाना होगा। प्रदेश सचिव कामरेड राधेश्याम वर्मा ने कहा कि आज की सरकार युवाओ के साथ धोखा किया है ये सरकार सिर्फ जुमलेवाजी करके युवाओ को गुमराह कर रही है।2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने के वादे से सरकार मुकर गई है।इसलिए आज युवाओ को जागरूक होकर नफरत और हिंसा के खिलाफ,रोजगार और अधिकार के लिए आगे आना होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सरकार युवा विरोधी काम कर रही है फैज़ाबाद में संगठन के हो रहे राज्यसम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा ,जिस समय साम्प्रदायिक शक्तियां जाति व धर्म के नाम पर दंगा कराने का कुचक्र रच रही है ऐसे समय मे युवाओ को इस छलावे की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा। जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि सम्मेलन में मुख्यरूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रियाज,महासचिव कामरेड अभय मुखर्जी और भारतीय हाँकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन दानिश मुलतवा मुख्य अतिथि होंगे। सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 9 उपसमितियां बनाई गई है।
प्रचार उपसमिति के संयोजक कामरेड धीरज, भोजन उपसमिति के संयोजक कामरेड पल्लन श्रीवास्त,यातयात उपसमिति संयोजक कामरेड शिवधर द्विवेदी,साजसज्जा उपसमिति संयोजक कामरेड श्रवण श्रीवास्तव, फंड उपसमिति संयोजक शेरबहादुर शेर,मीडिया उपसमिति संयोजक सत्यभान सिंह जनवादी, सांस्कृति उपसमिति संयोजक कामरेड रेशमाबानो,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड माधुरी, कामरेड,कामरेड निशी विद्यार्थी,सम्मेलन संरक्षक ,कामरेड मोहम्द इशहाक,कामरेड माताबदल,कामरेड मायाराम वर्मा,कामरेड बाबुराम को बनाया गया है। बैठक में श्रवण कुमार श्रीवास्त,अजय बाबा, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष कामरेड अशोक तिवारी,शिवकुमार श्रीवास्तव, कामरेड अशोक यादव,कामरेड कृष्ण कुमार मौर्या,अनांद सिंह,गुफरान शिदिक,सयुक्त सचिव कामरेड अतीक अहमद,अतीक अहमद,आदि साथी लोग मौजूद रहे।

Advertisements

Comments are closed.