The news is by your side.

खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर है भाजपा सरकार:वेद गुप्ता

खेल मैदान बनवाने के लिए युवाओं ने अयोध्या विधायक को सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद। पूराब्लाॅक के ग्रामसभा नारा व आस-पास के क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर पहुँच कर ग्रामसभा नारा में खेल का मैदान बनवाये जाने हेतू ज्ञापन सौंपा। विधायक कार्यालय पहुँची युवाओं की टोली ने बताया कि ग्रामसभा नारा व उसके आस-पास के किसी भी ग्रामसभा में खेल का कोई मैदान नहीं जिससे प्रतिभाओं को बड़ी कठिनाइयां होती है।
नगर विधायक ने युवाओं की टोली के सामने ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और जिला कल्याण अधिकारी से दूरभाष पर इस सन्दर्भ में वार्ता की। वार्ता के पश्चात् नगर विधायक ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार ग्रामसभा नारा में ही लगभग 8 एकड़ की भूमि खेल के मैदान के रूप में दर्ज है। 04 सितम्बर अपरान्ह 03 बजे इस भूमि का निरीक्षण करने के पश्चात् सभी आवश्यक कार्यवाहियों को त्वरित गति से पूर्ण कराते हुये जल्द ही ग्रामसभा नारा व आस-पास की खेल प्रतिभाओं की सुविधा हेतु खेल के मैदान का निर्माण कार्य शुरू करावाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत व संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गांेड, दीपक सिंह गब्बर, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, राजपति सिंह, शनि सिंह, बीरू सिंह, विवेक सिंह, रोशन सिंह, छोटू सिंह, अतुल सिंह, मिन्टू सिंह, गणेश सिंह, गुड्डू सिंह, शुभम, उपदेश, कमल व सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  जिगनाही जंगल में लगी भीषण आग,  10 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी भी जलकर राख

Comments are closed.