The news is by your side.

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

मिल्कीपुर-फैजाबाद। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर खजूरी गांव में दबंगों द्वारा दीवाल गिराकर छप्पर में आग लगा दी गई। मारपीट एवं बलवा होने की जानकारी पाकर आनन फानन में मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई तब जाकर बवाल पर काबू पाया जा सका। इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों को नामजद करते हुए कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एवं बल्वा तथा आगजनी का मुकदमा कायम कर लिया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर खजूरी गांव में राम यज्ञ के नवनिर्मित मकान पर बीते रविवार को छत ढाली जा रही थी। मजदूर काम पर लगे थे। अजय कुमार का आरोप है कि गांव के ही दूधनाथ, यदुनाथ,बैजनाथ,रामयज्ञ,आरती,मनोज यादव, शुभम, विंध्या तथा अन्य कई लोग नाम पता अज्ञात उसके घर पर पहुंच गए और उस की दीवार गिरा दी जाते खूब जमकर ईंट गुम्मे भी चलाए और जाते समय इन्हीं लोगों ने उसके छप्पर में भी आग लगा दी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए इस स्थिति बेकाबू देख उन्होंने सर्किल के कुमारगंज और खंडासा थानों की भी फोर्स बुला लिया। जानकारी पाकर इनायत नगर अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे एवं खंडासा थानाध्यक्ष रिकेश कुमार भी भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डंडा फटकार कर बाल को शांत कराया कथा पूरी रात गांव में गस्त करती रही। इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने एक पक्ष के अजय कुमार की तहरीर पर दूधनाथ,यदुनाथ,बैजनाथ,रामयज्ञ,आरती,मनोज यादव,शुभम,विंध्या सहित अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,148,323,427,435,452,504,506 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है हालांकि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के संबंध में दूसरे पक्ष की पीड़ित प्रेमा देवी ने भी अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी है फिलहाल पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.