The news is by your side.

बीकापुर बार एसोसिएशन चुनाव: आठ लोगों ने भरा पर्चा

बीकापुर-फैजाबाद। बीकापुर बार एसोसिएशन 2018 -2019 का होने वाला वार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष , मंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष पदों के लिए अधिवक्ता प्रत्याशियों ने मंगलवार को अंतिम दिन नामांकन पर्चा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया शेष पद कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,लेखापरीक्षक ,संयुक्त सचिव ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया इससे साफ है कि इस चुनाव में लोगों की रूचि कम होती जा रही है।
अधिवक्ता संघ बीकापुर चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के अनुसार निर्धारित तिथियो में अध्यक्ष पद के लिए आबाद अहमद खां, हरिहर प्रसाद यादव ,रामधनी वर्मा ,शिवनाथ सिंह ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार पांडे का एकमात्र नामांकन पत्र मंत्री सचिव पद पर राममूर्ति यादव और ब्रह्मानंद मिश्रा ।कोषाध्यक्ष पद के लिए राम सवारे चैधरी ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया शेष पदों के लिए किसी अधिवक्ता प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जिससे कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,लेखा परीक्षक ,संयुक्त सचिव ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तथा कनिष्ठ कार्यकारणी रिक्त पड़ी है। निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने यह भी बताया 27 जून को दो पदों के लिए मतदान होना है जिसमें 126 अधिवक्ता मतदाता अपना मत देकर अध्यक्ष पद ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किसके सिर जीत का पगड़ी बांधेगे। जिसके लिए प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अधिवक्ता मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तेज हो गया है प्रत्याशी एक दूसरे से दुआ सलाम नमस्कार चरण स्पर्श करते हुए देखे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यदि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए तो दोनों सीटों पर निर्विरोध होना भी तय है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.