The news is by your side.

नाकामियों को छिपाने के लिये धार्मिक आयोजनों का ढ़ोंग कर रही भाजपा: राजेंद्र प्रताप सिंह

 

♦भाजपा शासन के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

रूदौली तहसील में धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने  कहा कि प्रदेश में हत्या लूट दुष्कर्म ,दलित उत्पीड़न तथा अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाये बढ़ती जा रही हैं किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार इन्हें रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने की जगह अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिये धार्मिक आयोजन कर लोगों को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज का मूल्य नहीं पा रहा है अस्पतालों में मरीज बिलबिला रहे हैं

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर जनपद फैजाबाद शहर सहित जनपद के विभिन्न तहसीलों पर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रमों के बनाए गए संयोजकों में फैजाबाद के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील पाठक ,सोहावल तहसील पर आयोजित धरने के प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा ,मिल्कीपुर तहसील में धरने के प्रभारी एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,बीकापुर तहसील में धरने के प्रभारी अशोक सिंह, पीसीसी सदस्य रुदौली तहसील के प्रभारी एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस जनों ने धरना दिया।

Advertisements

रूदौली तहसील में धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने  कहा कि प्रदेश में हत्या लूट दुष्कर्म ,दलित उत्पीड़न तथा अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाये बढ़ती जा रही हैं किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार इन्हें रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने की जगह अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिये धार्मिक आयोजन कर लोगों को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज का मूल्य नहीं पा रहा है अस्पतालों में मरीज बिलबिला रहे हैं। हत्या लूट बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी दहशत में है प्रदेश सरकार केवल अपनी वाहवाही में व्यस्त है ।इसके पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी रुदौली के प्रतिनिधि के रूप में आये प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद को सौंपा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिवेदी उर्फ रमरम ने की तथा संचालन जिला महासचिव मो0 इरफान खाँ ने किया ।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अफसर रजा रिजवी,जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह, मो0 अलीम ,नैयरुद्दीन , मो0सलमान मो0 रफीक बफाती ,विवेक तिवारी प्रधान ,सिराज अहमद,नबील खाँ ,अरशद अली खान रशीद खाँ ,मो0 आदिल ,फैजान खान, बुधराम निषाद मो0 रिजवान ,मुसीम आदि प्रमुख थे।

इसे भी पढ़े  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर राख

सोहावल संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोहावल के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। इसके माध्यम से उप-जिलाधिकारी डा0 अवधेश बहादुर सिंह को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमे महंगाई,भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य की अनदेखी बढ़ते अपराध, महिला असुरक्षा, बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम दास वर्मा ने किया। सम्बोधित करने वालों में अल्पसंख्यक जिला सचिव लाल मो0, राज कमल मिश्रा,अनूप वर्मा, अब्दुल हलीम, राम सजीवन दूबे एडवोकेट, अखिलेश यादव, चन्द्रभान वर्मा ब्लाक अध्यक्ष मसौधा, पंकज सिंह, राम बक्श रावत,साबिर खान, वकार खां, चंचल सोनकर, अवधेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

Comments are closed.