The news is by your side.

भाजपा सरकार में गुण्डाराज व भ्रष्टाचार पर नहीं लग रहा अंकुश: गंगा यादव

फैजाबाद। प्रदेश में चारों तरफ अपराध ही अपराध हो रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जश्न मना रही है। एक साल नई मिसाल का नारा देकर किसानों, खेतिहार मजदूरों, महिलाओं, व्यापारियों व युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। भाजपा की सरकार में गुण्डाराज व भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग पा रहा है। यह आरोप समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने लगाया। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गन्ना और आलू किसान परेशान हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। शिक्षा, चिकित्सा की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जनपद फैजाबाद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी, दुष्कर्म व अपहरण की घटनाओं ने जनपदवासियों में डर व भय का माहौल पैदा कर दिया है। जनपद में पिछले ढाई से तीन माह में दर्जनों अपराध हो चुके हैं लेकिन पुलिस का अपराधों पर अंकुश नहीं है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि जनपद में हो रहे अपराधों की सूची सपा मुख्यालय भेजी जा चुकी है। जनपद में पिछले कुछ माह में अपराधों की बाढ़ आ गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार अपराधों की सूची विधान सभावार प्रदेश मुख्यालय भेजी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन गांवों से तीन किशोरियाँ लापता हो गयी हैं जिनका अभी तक पता नहीं चला है, मानूडीह निवासी 45 वर्षीय युनूस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, मवई थाना क्षेत्र के गांव में 16 वर्षीय दलित किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी। खण्डासा थाना क्षेत्र के डीली सरैया गांव में लगभग ढाई माह पूर्व एलआईसी एजेन्ट शेष नारायण चैबे की निर्मम हत्या कर उसकी लाश को मोटरसाइकिल के साथ जला दिया गया उनके परिजन न्याय के लिये दर-दर आज तक भटक रहे हैं, अधिवक्ता राजितराम वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गयी, रूदौली कोतवाली क्षेत्र भेलसर चैराहा पर स्थित स्टेट बैंक से किसान राम मूरत बीस हजार रूपये निकाल कर पैदल अपने घर जा रहा था बाइक सवार दो लुटेरे रूपये झीनकर भाग गये। इसी तरह हरिनारायणपुर निवासी रूकसाना से चैदह हजार रूपये, हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश वर्मा से चैदह हजार रूपये, पटरंगा थाना क्षेत्र के इचैलिया गांव निवासी जगेश्वर नाथ से इक्कीस हजार रूपये बदमाश झीन ले गये जिसका आज तक पता नहीं चला आदि दर्जनों घटनायें हो चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.