The news is by your side.

बीईओ मिल्कीपुर ने बच्चों में बांटी कॉपी रबड़ व पेंसिल

कुमारगंज। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा के नामांकित छात्र-छात्राओं में कॉपी पेंसिल रबड़ एवं कटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं को कॉपियां,रबड़,कटर और पेंसिल वितरित किए।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह राजपूत की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए छात्र छात्राओं को निशुल्क कॉपी पेंसिल उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया गया। जिसके क्रम में उन्होंने बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली कॉपियों पर प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक के नाम प्रिंट कराए। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कॉपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूद शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं तथा रसोइयों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए अपनाई गई नर्सरी पद्धति की प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का बहुत ही सार्थक प्रयास रहा है। जिसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं जोड़ना घटाना पढ़ना लिखना के अलावा संस्कृत भाषा का भी उच्चारण आसानी से कर ले रहे हैं।
उन्होंने बच्चों के शिक्षण कौशल को भी परखा। खंड शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने विद्यालय के शिक्षण कक्षों का भी निरीक्षण किया। मौजूद शिक्षकों ने बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता में आए निखार का श्रेय विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे निमिष तिवारी एवं सहायक अध्यापिका शिखा सिंह को देते हुए उनकी जमकर तारीफ की। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह राजपूत ने खंड शिक्षा अधिकारी को भरोसा दिलाया कि मेरा पूरा प्रयास है कि प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र में आदर्श विद्यालय के रुप में जाना जाए। इस मौके पर विद्यालय के रसोइए कमलेश कुमारी रीना देवी सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं व बच्चों के अभिभावक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.