सोहावल-फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मजनावां के मजरे कुडौली निवासी 24 वर्षीय एक दलित युवती अपने आंगन में जलकर मर गयी।संदिग्ध परिस्थितियों में मरी युवती की शादी 20 जून को होने वाली थी।
शुक्रवार के आधी रात दिव्यांग दलित हरि प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री तिनका घर में धू-धू कर जलने लगी।घर के बाहर सो रही वृद्ध मां और बहन रिंका जबतक कुछ समझ पाते और आग बुझाते युवती काफी जल चुकी थी।आनन फानन में परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां युवती ने दम तोड़ दिया।संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मरी युवती की शादी आगामी 20 जून को होने वाली थी।जिसका रिश्ता डयोढ़ी बाजार के पास पाण्डेय पुरवा से तय हुआ था।जहां दोनों परिवारों में शोक की लहर है।रौनाही पुलिस का कहना है कि थाना पर इस मामले की जानकारी नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.