The news is by your side.

आशा बहुओं का धरना जारी

आशा बहुओ ने की राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग

रुदौली । आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले रुदौली ब्लाक की आशा बहुओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली मे धरना देकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । धरने को सम्बोधित करते हुए मंन्त्री सुनीता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ मे योगदान देने वाली आशा बहुओ का आज कोई पुरसा हाल नही है। महिलाओ के टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओ को प्रसव के लिए केन्द्र तक ले जाने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा बहूओ को प्रदेश सरकार से कुछ नही मिल रहा है । रेखा सिह ने कहा कि लखनऊ के इको गार्डन मे आन्दोलन कर रही आशा बहुओ के पदाधिकारियो से शासन स्तर हुई वार्ता मे हमारी मांगो को प्रदेश सरकार ने सिरे से नकार दिया जिससे आक्राशित संगठन के पदाधिकारियो ने 29 अक्टूबर से धरने का ऐलान किया है । आशा बहुओ के धरने से स्वास्थ्य विभाग की ओरल सेवाए चरमरा गई है । संगठन ने आशा बहुओ को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने सहित अन्य मांगो को मनवाने के लिए शासन को अपना मांग पत्र भेजा है। इस मौके पर शशी श्रीवास्तव, कमरुल निशा, कान्ती सिह, उर्मिला देवी, पूनम यादव, सलमा बानो,सुषमा, अन्जू वर्मा, विमलेश् कुमारी, सुनीता, शिवपता, राधा गुप्ता सहित सैकडो की संख्या मे आशा बहुए धरने मे शामिल रही।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.