The news is by your side.

एबीवीपी ने लगाया सहायता कैम्प

180 विद्यार्थियो को दिलाई एबीवीपी की सदस्यता

फैजाबाद। अ.भा.वि.प. द्वारा डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश चैधरी के नेतृत्व मे विवि कैंपस के आई. इ. टी. कैंपस मे मे आई हेल्प यू कैंप लगाया गया और इसी के साथ सदस्यता अभियान चलाया गया । नवागत छात्र छात्राओ को । एबीवीपी के महत्व को बताते हुए सदर तहसील सह सयोजक आयुष मिश्रा ने कहा कि एबीवीपी, शील , एकता के सिद्धांत पे कार्य करने वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल 1949 से लगातार छात्र हित के लिए वर्ष भर कालेज कैंपस मे एबीवीपी राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर कार्य करती है जिससे कि आज का युवा अध्ययन के साथ साथ देश समाज मे घटित हो रहे क्रियाकलापो से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्रहित है। संगठन का मानना है कि छात्र कल का नही आज का नागरिक है तथा हम सभी युवा भावी निर्माता के साथ देश की शक्ति है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय पुनरूत्थान के साथ सामाजिक समरसता के क्षेत्र मे सभी युवाओ को सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास करना होगा । आज के दिवस मे 180 विद्यार्थियो को एबीवीपी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कैंप में विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश चैधरी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष अभिजीत मिश्रा,उपदेश मिश्रा,आलोक पाण्डेय,आलोक मिश्रा,बैभव तिवारी,सामर्थ्य द्विवेदी,अरुण साहू, सौरभ मौर्य,हिमांशु चैधरी, अभिषेक यादव, रवि, उत्तम मौर्य, विजय पांडेय, सौरभ द्विवदी, अतुल मिश्रा, शिवम् मिश्रा, सुमित मिश्रा, मो. शादाब, विशाल सिंह, परितोष मिश्रा, अनुराग पांडेय, अश्वनी सिंह, कुंवर सिंह, निकिता मिश्रा, प्रांजल आदित्य पटेल, अदिति, श्रेया सिंह, अर्पिता, विशाल तिवारी, अमरेन्द्र राव आदि छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.