The news is by your side.

फर्जी जमानतदारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

चिन्हित किये गये 66 जमानतदार

अयोध्या। फर्जी जमानतदारों की अब खैर नहीं है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने जनपदभर के फर्जी जमानतदारों को चिहिन्त करना शुरू कर दिया है। अबतक 82 जमानतदारों को नाम प्रकाश में आया है जिन्होंने गलत तरीके से फर्जी आईडी और गलत नाम पता तथा अन्य तरीकें से धोखाधड़ी कर जमानत कराया है। पुलिस ने 66 जमानतदारों को तस्दीक कर उनके बयान के आधार पर और उनके कौन से वकील हैं जिन्होंने फर्जी जमानत कराई थी पुलिस उनकी पहचान करा रही है। अबतक रूदौली में 6, रौनाही में 1, पूराकलन्दर में 1, महाराजगंज में 1, इनातयनगर में 1 व विभिन्न थानों से 10 फर्जी जमानतदार पाये गये हैं। अभी तक पांच अभियोग पंजीकृत कर फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से फर्जी जमानत लेने से बचने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को फर्जी जमानतदार के बारे में सूचना प्राप्त हो तो एसएसपी को सूचित करें।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का लिया जायजा

Comments are closed.