The news is by your side.

योगी राज में बढ़ते अपराधों से दहशत का माहौल: आनन्दसेन यादव

खराब कानून व्यवस्था को लेकर सपा 12 को मिल्कीपुर तहसील में करेगी धरना प्रदर्शन


अयोध्या। जनपद सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत का माहौल है। एक माह के अन्दर जनपद में हुई कई हत्याओं से लोगों में भय और डर की स्थिति बनी हुई है। योगी सरकार में गुण्डों की बहार है और गुण्डों का बोलबाला है। यह आरोप पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन में बीकापुर विधान सभा की आयोजित मासिक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हर तरफ गुण्डई है गुण्डे बड़े आराम से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिये पार्टी आन्दोलन करेगी। बैठक में मौजूद बीकापुर विधान सभा के प्रभारी व सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती व दुष्कर्म की घटनाओं का मेला लगा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार अपराधियों के सामने आत्म समर्पण कर दिया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, सहकारी गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि बढ़ते अपराधों पर योगी की पुलिस चैतरफा घिरी हुई है। प्रदेश व जनपद में प्रत्येक दिन दुस्साहसिक घटनायें हो रही हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 12 जुलाई को जनपद व प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मिल्कीपुर स्थित तहसील पर करेगी और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगी। बैठक की अध्यक्षता बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व संचालन महासचिव डा0 अनिल यादव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं ने हल्लेद्वारिकापुर के ग्राम प्रधान देवशरण यादव की हत्या, धारा रोड निवासी मनोज शुक्ला की हत्या, पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल 55 वर्षीय अशोक सिंह की हत्या, मवई में 55 वर्षीय किसान राजबली निषाद की खेत की रखवाली के दौरान हत्या आदि घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव, अनिल यादव बब्लू, जय प्रकाश यादव, जयसिंह यादव, शोभाराम पाण्डेय, शाहरूख खान, आनन्द सिंह मिन्टू, मनोज यादव, नरेन्द्र वर्मा, बब्लू यादव आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.