The news is by your side.

बढ़ती आपराधिक घटनाएं योगी सरकार की नाकामी का प्रमाण : अवधेश प्रसाद

अयोध्या। प्रदेश सरकार अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है प्रदेश में हत्याएं व दुष्कर्म की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं घटनाएं सरकार की नाकामी का प्रमाण है। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने सहादतगंज स्थित अपने आवास पर कहीं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में एक छोटी सी बच्ची के साथ हुई घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस तरह की घिनौनी घटनाओं पर कड़ा कानून बनना चाहिए। बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह से खोखला व कागजी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस भर्ती की मांग करते युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में युवाओं का भविष्य खतरे में है। योगी सरकार के कार्यकाल में भर्तियां बंद हो गई है जिससे प्रदेश के युवा हताश हो गए हैं। बाराबंकी के रानीगंज में शराब कांड पर कहा कि सरकारी दुकान से खरीदी शराब पीने से मौत के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। प्रदेश सरकार ने मौत के आंकड़ों को छुपाया है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री प्रसाद अपने आवास पर मिल्कीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बीते लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा कर रहे थे और बूथ स्तर पर समीक्षा कर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव समीक्षा के बाद पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

Comments are closed.