The news is by your side.

बीएससी में 80 फीसदी छात्रों का फेल होना अकल्पनीय: कान्हा

आन्दोेलित छात्रों ने कुलपति प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विवि में बीएससी तृतीय वर्ष परीक्षा में 80 फीसदी छात्रों का फेल होना अकल्पनीय है। यह विचार कुलपति को ज्ञापन सौंपने गये आन्दोलित छात्रों के अगुवा आभाष कृष्ण यादव उर्फ कान्हा ने व्यक्त किया। छात्रों ने ज्ञापन कुलपति के प्रतिनिधि प्रभारी चीफ प्राक्टर डा. हिमाशु शेखर सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एडेड महाविद्यालयों में नकल नहीं होती और परीक्षा परिणाम अच्छे आते हैं इसबार अचानक इतनी संख्या में छात्र कैसे फेल हो गये इसपर विश्वास नहीं होता। यह भी कहा गया है कि परीक्षा परिणाम हड़बडी में घोषित किये जाने के उद्देश्य से वाहृय परीक्षकों से उत्तर पुस्तिका की जांच सही नहीं करायी गयी जिससे यह परीक्षा परिणाम आया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अर्जुन यादव सोमू, सन्नी यादव, आनन्द सिंह, विशाल कुमार वैश्य, पियूष श्रीवास्तव, मनोज यादव, अभिषेक यादव, मीनाक्षी उपाध्याय, अनामिका, अक्कू तिवारी, राहुल यादव, ईशा कुरैशी आदि शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.