The news is by your side.

हेल्थ कैम्प में सिखाया जा रहा निरोगी काया का गुर

अयोध्या। अवध न्यूटीशियन क्लब के तत्वाधान में ग्राम सभा उसरू में निःशुल्क हेल्थ जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें असाध्य रोग पीड़ितों को निरोगी काया के गुर बताये जा रहे हैं। प्रशिक्षक शुभम पटवा का मानना है कि बिना किसी दवा के तमाम बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है केवल खानपान और दिनचर्या को संयमित रखना होगा। उन्होंने बताया कि क्लब का लक्ष्य है कि स्वस्थ्य व खुशहाल भारत का निर्माण हो। उन्होंने बताया कि शुगर, थायराइड, रक्तचाप, माइग्रेन, कोलेस्ट्राल, सेक्सुअल प्राबलम, गठिया का दर्द जैसी तमाम बीमारियां हैं जो बिना दवा सेवन के ठीक की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि भारत में मोटापा की समस्या गम्भीर रूप लेती जा रही है। ताजे अध्ययन के अनुसार अमेरिका और चीन के बाद भारत ऐसा तीसरा देश है जहां मोटापा से लोग सर्वाधिक पीड़ित हैं। गेन की ओर से जारी अध्ययन में कहा गया है कि 50 फीसदी गर्भवती महिलाएं और पांच साल से कम उम्र के 74 प्रतिशत बच्चे खून की कमी से पीड़ित हैं। यदि खानपान में सुधार और संतुलित आहार लिया जाय तो इस समस्या से निदान पाया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का लिया जायजा

Comments are closed.