The news is by your side.

स्काउट गाइड शिविर में बताया गया योग का महत्व

गोसाईगंज। स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में चल रहे छह दिवसीय स्काउट गाइड योगा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को व्यायाम से लाभ के विषय में विस्तृत रुप से बताया गया। सोमवार को कालेज परिसर में आए योग गुरु श्री विनोद कुमार जायसवाल पतंजलि योगपीठ फैजाबाद द्वारा प्रारंभ हुआ शिविर में योग गुरु श्री जायसवाल के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को व्यायाम से होने वाले फायदे को बताया गया। कहा कि पर्यावरण असंतुलित हो रहा है लोगों को तमाम प्रकार की बीमारियां घेर रही हैं। नियमित संयमित करके प्रतिदिन व्यायाम करता है तो उसका शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। कपालभाति, सूर्य नमस्कार, सिंहासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, वज्रासन, नौकासन, पद्मासन, सुखासन योगा का जानकारी दिया। वही ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संगठन अयोध्या तहसील संगठन सदर के समापन के द्वितीय दिवस से ही विद्यालय प्रांगण आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज गोसाईगंज अयोध्या में शिविर संरक्षक संजय कुमार पांडे व रामबाबू गुप्ता ट्रेनिंग काउंसलर सहायक ट्रेनिंग काउंसलर आदित्य श्रीवास्तव सदर की देखरेख में प्रारंभ हुआ। स्काउट गाइड विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों गोसाईगंज नगर क्षेत्र की जनता के साथ साथ पड़ोस के गांव की महिला एवं पुरुष की उपस्थिति में कुशल योग के लिए लोगों से नियमित व्यायाम करने खानपान में सुधार रखने तथा जब तक विद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास चल रहा है उपस्थित हो कर इस निरूशुल्क शिविर का लाभ ले सकते है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का लिया जायजा

Comments are closed.