The news is by your side.

शराब की दूकान को लेकर मोहल्लेवासियों में आक्रोश

दूकान न हटी तो होगा धरना प्रदर्शन

गोसाईगंज-फ़ैज़ाबाद। गोसाईगंज नगर के तेलिया गढ़ मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर रिहायशी इलाके में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय निवासियों सहित नगर के जिम्मेदार कई संगठनों ने इसका विरोध किया है! मरकजी मुस्लिम मसायल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद वैस अंसारी केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता दुर्गा पूजा समिति कटरा के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इकबाल हुसैन सभासद ध्रुव गुप्ता सभासद सर्वेश कुमार मोनू सहित बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी दिलीप कुमार विमल के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन आज जिला आबकारी अधिकारी फैजाबाद जिला अधिकारी फैजाबाद पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद को प्रेषित कर दिया गया है! मरकजी मुस्लिम मसायल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद वाहिद अंसारी ने बताया कि २६ मार्च को ही नगर के दर्जनों लोग जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थी जिनको अपने नौजवान बेटियों के भविष्य और उनकी अस्मत की चिंता है तथा ऐसे लोग जिनका जिंदगी जीने की आजादी का हक प्रभावित होना अवश्यंभावी है जिला अधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में मुख्य राजस्व अधिकारी को अपनी व्यथा सुना कर आए उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी स्थिति में एकमात्र विकल्प है १ अप्रैल तक अगर प्रशासन ने दुकान अन्यत्र स्थानांतरित ना कराई तो हम लोग लोकतांत्रिक ढंग से ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से अपनी बात को जनता के बीच में रखने का काम करेंगे! बा सा पा नेता दिलीप कुमार विमल ने कहा कि रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खोले जाने से समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा! मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि उक्त दुकान से ५० मीटर की दूरी पर मोहर्रम में ताजिया बैठती है और अलम का जुलूस निकलता है ऐसी स्थिति में वहां दुकान खोला जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं! दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता एवं हेमंत कसौधन ने बताया कि प्रस्तावित दुकान से १० मीटर की दूरी पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण होता है जो लगभग ६ माह पहले ही शुरू हो जाता है और शरद दिए नवरात्र में मां की प्रतिमा की स्थापना भी उसी स्थान पर होती है हम किसी भी कीमत पर उक्त स्थान पर शराब की दुकान खोलने का विरोध करेंगे !

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.