The news is by your side.

व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : कंछल

कहा व्यापारियों पर कार्यवाही की जह पन्नी उत्पादन बन्द कराए सरकार

 रूदौली ।व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, किसी भी व्यापारी को परेशान न किया जाए  उक्त उदगार उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने रूदौली के नेशनल स्कूल में व्यक्त किये l श्री कंछल ने कहा सरकारी कर्मचारी वेतन भी लेता हैं, कमीशन भी लेता है, रिश्वत भी लेता है और बाद में पेंशन भी लेता है, वहीं इसके विपरीत व्यापारी टैक्स भी देता है, राजनीतिक चंदा भी देता है, जनता का पेट भी भरता है फिर भी उत्पीड़न lकेंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 35 साल के आंदोलन के बाद सरकार ने व्यापारियों को पेंशन देने की घोषणा की है l उन्होंने व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग भी केंद्र सरकार से की lप्लास्टिक पन्नी पर श्री कंछल ने कहा कि प्लास्टिक से प्रदूषण फैलता है परन्तु दुग्ध व्यापार पन्नी में होता है, नमकीन पन्नी में आती है, सब्जी मसाला पन्नी में आता है, अन्य उत्पादन पन्नी में बाजार में आते हैं सरकार पहले इसको रोके फिर व्यापारियों पर कार्यवाही हो बल्कि पन्नी उत्पादन सरकार बन्द कराए lव्यापारी सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री मो हसीन, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार सुल्तानिया, जिला महामंत्री श्याम बाबू कसौधन, नगर अध्यक्ष जान मोहम्मद, नगर महामंत्री राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, युवा अध्यक्ष हिमांशु गर्ग, महामंत्री मो शारिक, अब्दुल हाई, प्रेम जायसवाल, राजेश वैश्य, इम्तियाज़ अहमद, शिवा जी अग्रवाल, आत्म प्रकाश गर्ग आदि तमाम व्यापारी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया l

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.