The news is by your side.

योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त: लीलावती कुशवाहा

कहा आये दिन हो रही लूट, बलात्कार व हत्या की घटनाएं

अयोध्या। समाजवादी पार्टी गोष्ठी आशापुर तिलैया में सुमन की अध्यक्षता एवं संचालन कलावती ने किया, गोष्ठी की मुख्य अतिथि लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिषद् ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है आये दिन बलात्कार, लूट, हत्या, हो रही हैं प्रदेश सरकार चुप चाप बैठी है विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में जितना कार्य किये थे उसका नाम बदल कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने कहा कि अलीगढ की घटना ने पुरे प्रदेश की बेटियो का सर शर्म से झुक गया है चारो तरफ बेटियाँ चिल्ला उठी? वर्तमान सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का झूठे ढिढोरा पीट रही हैं गुन्डा माफिया खुलेआम घुम रहे हैं श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि उ. प्र. भय युक्ति बन गया है प्रत्येक व्यक्ति भय से काप उठा हैं। आगे कहा कि न जाने कब किसकी बेटी के साथ अन्याय हो जाए, प्रत्येक आदमी भयभीत है आज बेटियाँ डरी सहमी हुई हैं। श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा की वर्तमान सरकार आधी आबादी की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाई है। सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने पूर्व सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ जनता को मुर्ख बनाने में लगी है । गोष्ठी में सुनरा यादव गीता देबी, पार्वती बर्मा, कलावती प्रजापति, राम कुमार, राजेश राज मती देबी राम नरायन, आदि लोगों ने गोष्ठी को संबोधित किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.