The news is by your side.

यूपी 100 के सिपाहियों ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल

मवई थाने की पीआरवी 0925 पर तैनात है सिपाही अनिल व पंकज

रूदौली-अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी के सिपाहियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश किया है।जो बुधवार को मवई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
दरअसल हुआ ये कि मंगलवार की शाम थाना मवई के पीआरवी नं0 0925 पर तैनात का0 पंकज कुमार व अनिल कुमार द्वारा एक पीले धातु का कान का झुमका नेवरा की बाजार में गिरा हुआ मिला था।जिसे सिपाही ने थाने के मालखाने में लाकर दाखिल कराया।और शोसल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित किया जिसके बाद गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे गया प्रसाद पुत्र रामलखन निवासी जिया का पुरवा मजरे द्वारिकापुर थाना मवई पर थाना आए।गया प्रसाद ने बताया कि बुधवार को शाम को मेरी पत्नी का सोने का झुमका कही गिर गया था।जिसकी काफी खोजबीन की गई।लेकिन कोई पता नही चला।और रात में दुख में किसी ने भोजन नही किया।तभी बुधवार सुबह पता चला कि थाने किसी सिपाही ने एक झुमका कही गिरा पड़ा हुआ पाया जिसके बाद थाने पहुचे तो हेल्प डेस्क पर मौजूद म0का0 पारुल यादव ,म0का0 कलिन्दा ने मेरा झुमका मेरे सुपुर्द किया।फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद चहुओर सिपाही की ईमानदारी की चर्चा जोरों पर है।मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि ईमानदार सिपाही ने थाने के मालखाने में झुमका दाखिल कराया था।जिसके दावेदार की तस्दीक और जांच पड़ताल के बाद उसको सुपुर्द कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.