The news is by your side.

दूर संचार कार्यालय में लगेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कैम्प

अयोध्या। बुधवार को मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने अपने टीम के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खोलने को गति देने के उद्देश्य से दूर संचार कार्यालय में मण्डल के प्रधान महाप्रबंधक वी के सिंह से सम्पर्क करके श्री सिंह का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खोला । इस दौरान दुर्गापाल ने कहा कि भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत पेपरलेस तथा ऑनलाइन सुबिधा से लैस यह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार के सपनों को साकार कर रहा है इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोल देने मात्र से ही ग्राहक ऑनलाइन होते हुए मनीट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज के साथ साथ बिजली के बिलों का भुगतान कर सकता है । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी भी डाकघर में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से लाभ ले सकते है । साथ ही श्री दुर्गापाल ने यह भी बताया कि इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे पैसा जमा व निकालने की सुविधा पोस्टमैनों के द्वारा मिल सकेगा तथा शीघ्र ही इसी बैंक के माध्यम से अन्य सरकारी छूट व सुविधाओं को ग्रामीण व किसानों को देने पर सरकार विचार कर रही है । इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक श्री सिंह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को शुरू किया है इससे व्यक्ति घर बैठे अपने खाते का संचालन कर सकता है उन्होंने शीघ्र ही अपने कार्यालय के कर्मचारियों का खाता खोलने के लिए श्री दुर्गापाल से कैम्प लगाने हेतु कहा । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अनुज यादव, सुरेश यादव मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.