The news is by your side.

छः पर जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर। थाना खंडासा क्षेत्र के सिड़सिड़ मजरे पूरे भारी निवासी संजू देवी पुत्री राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर छः लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है
संजू देवी ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीती 9 जून को उनके छप्पर को गांव के विपक्षी सियाराम, रणविजय ,शेष कुमार, राजित राम, अशोक कुमार , सरदार ने जबरन उजाड़ दिया और जब उसके परिवारी जनों ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण ने पूरे परिवार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की तथा रणविजय ने उनके देवर संदीप कुमार के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया जिसमें उनके देवर ने भाग कर किसी तरह जान बचाई।
वहीं उक्त घटना में दूसरे पक्ष से रणविजय पुत्र सियाराम की तहरीर पर राजेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार, रामखिलाड़ी, रामसूरत , के विरुद्ध भी जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा बीती 9 जून को ही पंजीकृत किया गया था। प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Comments are closed.