The news is by your side.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारी की हुई समीक्षा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 21 जून, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगोपचार विभाग द्वारा 1 जून 2019 से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित “सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम के क्रम की समीक्षा गई एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 की तैयारी का जायजा भी लिया गया।
इस संबंध में योगोपचार विभाग के समन्वयक एवं योग दिवस के संयोजक प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा 01 जून से 20 जून तक सामान्य योगाभ्यास का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है जिसकी परिणति 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में होगी। इस दिवस के सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने निर्देशित किया है कि विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार के समक्ष प्रांगण में लगभग 700 प्रतिभागियो के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये जिसमें फ्लोरिग, मैटिग, एल.ई.डी., पानी एवं नाश्ता इत्यादि को शामिल किया गया है। योग दिवस पर प्रतिभागियो में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं एन.एस.एस., एन.सी.सी. के स्टाफ तथा कैडेट्स बड़ी संख्या में सिरकत करेगे। प्रो0 मिश्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. सुधीर मिश्र, लखनऊ विश्वविद्यालय होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित करेगें। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 05.30 से 07 बजे के मध्य संपन्न होगा। प्रो0 मिश्र ने बताया कि कुलपति के दो वर्षो के कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन भव्यता तथा दिव्यता के साथ किया जा चुका है जो योग जागरूकता की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के रूप में सिद्ध हुआ है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.