झाड़ियों में छुपकर बचाई जान, आरोपी फरार
मिल्कीपुर-फैजाबाद। विश्वविद्यालय कैम्पस में नरेन्द्र उद्यान के पास दोपहर में गोली चलने की आवाज सुनकर कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया , सूचना के बाद आनन फानन में विश्व विद्यालय के सुरक्षाधिकारी व कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर छांनबीन शुरू की। मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे कुमारगंज बाजार मालिक के पुत्र दिलीप कुमार उपाध्याय पुत्र विजय कुमार उपाध्याय उर्फ़ आग्गू विश्वविद्यालय में स्थित एसबीआई बैंक गया हुआ था वहां से गेट नम्बर १ से घर आते समय नरेन्द्र उद्यान के पास अज्ञात लोगों द्वारा युवक की बाइक रोक ली गई तथा उस पर कट्टे से फायर कर दिया ,लेकिन गोली युवक को न लग कर बगल से निकल गई , तथा युवक ने झाडियों में छुप कर अपनी जान बचाई । थोड़ी दूर पर मौजूद विश्वविद्यालय के कर्मचारी गोली की आवाज सुनकर जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर भाग गए। किसी ने इसकी सूचना सुरक्षाधिकारी आर.के. सिंह व कुमारगंज पुलिस को दे दी सूचना के बाद तत्काल विश्वविद्यालय की आंतरिक सुरक्षा टीम व एनडीए चैकी इन्चार्ज जमानत अब्बास व दरोगा संदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। दोपहर बात सीओ मिल्कीपुर अजय राय ने भी घटना स्थल का दौरा कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी कुमारगंज नीरज राय का कहना है कि दिलीप कुमार उपाध्याय पुत्र विजय कुमार उपाध्याय निवासी कस्बा कुमारगंज ने सुधीर शुक्ला पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ला निवासी भवानीगढ़ सुल्तानपुर अनुराग पुत्र अनुरुद्ध तिवारी निवासी पूरे भरत थाना कुमारगंज , अखिलेश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी उमरा जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.